Jaunpur Live : चिकित्साधिकारी ने फर्जी चिकित्सकों को भेजी नोटिस

बरसठी, जौनपुर। सीएमओ के आदेश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अजय कुमार सिंह ने क्षेत्र में बिना डिग्री चला रहे झोला छाप चिकित्सकों को नोटिस जारी कर चल रहे क्लीनिक से सम्बंधित जरुरी कागजात तलब किया है। अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न बाजारों बरसठी, मियांचक, कटवार, निगोह, परियत, बारीगांव, भन्नौर सहित करीब 70 झोलाछाप चिकित्सकों को नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर अगर क्लीनिक से सम्बंधित कागजात और वैध डिग्री नहीं दिखाते हैं तो ऐसे चिकित्सकों के विरु द्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के लचर व्यवस्था के कारण क्षेत्र के बाजारों में चिकित्सकों व फर्जी पैथोलॉजी की भरमार है। ऐसे चिकित्सकों के चंगुल में फंसकर आये दिन मरीजों का शोषण हो रहा है। कुछ तो ऐसे भी क्लीनिक चल रहे है जिनके पास बीएएमएस की डिग्री है और व बोर्ड पर बाल व शिशु रोग विशेषज्ञ लिखकर मरीजों का शोषण कर रहे है। यही नहीं ये लोग अपने यहां बकायदा आईसीयू व ओटी भी चलाते है। इस सम्बन्ध में सीएमओ ने कहा कि सभी चिकित्सा अधीक्षकों को पत्र जारी कर ऐसे फर्जी क्लीनिक संचालक के विरु द्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। चिकित्सा अधीक्षक के इस कार्रवाई से बिना डिग्री के चल रहे चिकित्सकों मे हडकंप मचा हुआ है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534