Jaunpur Live : भाजपा सरकार ने भगवान विश्वकर्मा का किया अपमान : रामआसरे

जौनपुर। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा का सम्मेलन एवं भगवान विश्वकर्मा के पूजन का आयोजन रविवार को किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि हमें गर्व है कि हम विश्वकर्मा हैं और निर्माण के कार्यों से हमारा सरोकार रहा है। समाज के सम्मान और स्वाभिमान से कोई समझौता नहीं होगा। भगवान विश्वकर्मा निर्माण और शिल्प के देवता है और पूरा देश 17 सितम्बर को उनकी पूजा करता है। देश की भाजपा सरकार ने भगवान विश्वकर्मा के पूजा दिवस पर सार्वजनिक अवकाश को निरस्त कर उनका अपमान किया। वर्ष 2003 में मुलायम सिंह यादव की सरकार ने तथा 2012 में अखिलेश यादव की सरकार ने विश्वकर्मा पूजा दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। 



उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को भगवान विश्वकर्मा के अपमान करने का कोई अधिकार नहीं है। हम इसे कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। हरियाणा में भाजपा की सरकार ने विश्वकर्मा दिवस को मजदूर दिवस मनोकर यह बता दिया कि सरकार की निगाह में विश्वकर्मा की हैसियत एक मजदूर से ज्यादा कुछ नहीं है। कुल मिलाकर भाजपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हमारे समाज के लोग उन्हें करारा जवाब देने में पीछे नहीं हटेंगे। आने वाला समय भाजपा के लिए ठीक नहीं होगा। समारोह भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534