मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पुरउपुर में छोटे लाल गौतम के मकान के सामने स्थित तालाब के किनारे विगत चार वर्ष पूर्व ईसाई मिस्निरियों द्वारा छोटे लाल गौतम व उनके अन्य सहयोगियों की मदद से चर्च तैयार किया गया और तब से ही अनवरत वहां प्रार्थनासभा और प्रलोभन देकर धर्मपरिवर्तन का खेल च रहा था।
इसी क्रम में रविवार को अपरान्ह डेढ़ बजे विहिप एवं बजरंगदल के पदाधिकारी मौके पर पहुँच कर हंगामा खड़ा कर दिया और दो संदिग्ध लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। विहिप और बजरंगदल के पदाधिकारियों ने बताया कि यहां पर प्रत्येक रविवार को ईसाईयों द्वारा प्रार्थना की जा रही है। ईसाई मिशनरी क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गांवों में अपना जाल बिछाकर भोले भाले ग्रामीणों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण का काम कर रहे है।
Tags
Jaunpur