Jaunpur Live : गणपति बप्पा मोरया की गूंज के साथ भगवान गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन

नगर के तमाम मोहल्ले में भ्रमण के बाद भक्तो ने किया विसर्जन
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के पुरानी बाज़ार में शिवशक्ति गणेश पूजा समिति द्वारा स्थापित भगवान गणेश के प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ कंधी घाट पर प्रशासन द्वारा खोदे गए गढ्ढे में विसर्जन कर दिया गया।
बताते हैं कि उक्त समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा 13 सितम्बर को गणेश महोत्सव के दौरान भगवान गणेश के प्रतिमा को स्थापित कर 10 दिनों तक बड़े ही विधि विधान के साथ पूजन एवं आरती के पश्चात शनिवार को हवन एवं भंडारा कर महाप्रसाद वितरण करने के बाद रविवार को विसर्जन किया गया। इस दौरान पुरानीबाज़ार के श्री शिवशक्ति पूजा समिति से भगवान गणेश की प्रतिमा उठाने के बाद भक्तों द्वारा सराय, शादिगंज, गोलामण्डी, बरईपार चौराहा तक भ्रमण करने के बाद बरईपार होते हुए कंधीघाट पहुचने के बाद विसर्जन किया गया। इस दौरान भगवान गणेश की प्रतिमा जिस भी मार्ग से गुजर रही थी वहां पर खड़े भक्त प्रतिमा के साथ शामिल होते गए। प्रतिमा पर महिलाओं एवं युवतियों ने अक्षत एवं पुष्प की वर्षा कर सभी दुख हरने एवं अगले वर्ष जल्दी आने की विनती करते देखे गए। इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था देखी गई।

भंडारे में हजारों लोगों ने ग्रहण किये महाप्रसाद
नगर के पुरानीबाज़ार में श्री शिवशक्ति गणेश पूजा समिति द्वारा स्थापित भगवान गणेश के पण्डाल पर शनिवार को आयोजित महाभंडारे में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से आये हुए हजारों भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किए। इस दौरान समिति के सदस्यों के हौसले को देख हर कोई सराहना करते देखे गए। पण्डाल पर महाप्रसाद वितरण के दौरान एसपी ग्रामीण संजय राय, उपजिलाधिकारी जेएन सचान, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार शुक्ल एवं कोतवाल अनिल कुमार सिंह के अलावा महासमिति के अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल, भाजपा नेता राकेश कुमार जायसवाल, नितेश जायसवाल बजरंग दल के नेता राजेश उमर वैश्य, राजकुमार पटवा, भोला शंकर श्रीवास्तव, कृपा शंकर श्रीवास्तव, राजेश दुबे, लाल बहादुर सेठ, रघुबीर महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. विनय त्रिपाठी, डॉ. आरबी चौहान सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534