मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जुड़ऊपुर गांव में मछली मारने गये अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी 56 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद सरोज पुत्र ओमकार प्रसाद सरोज रविवार को दोपहर घर के बगल तालाब में मछली मारने गया था।कटिया लगा रहा था कि अचानक मिर्गी का दौरा आ गया और तालाब में गिर कर डूब गया । जिसके कारण उसकी मौत हो गई। काफी देर बाद घर के लोग उसको खोजने लगे तो तालाब के किनारे नहीं दिखा। आशंका होने पर परिजन तालाब के पास गये तो शव दिखाई दिया। परिजनों की सूचना पर कोतवाल अनिल सिंह मौके पर पहुंच गये। शव की कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं उपजिलाधिकारी जेएन सचान के निर्देश पर राजस्व कर्मियों की टीम मौके पर पहुंचकर किसान बीमा का लाभ दिलाने के लिये दुर्घटना की जानकारी लिये। मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में कोहराम मच गया।
Tags
Jaunpur