सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कवेली गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार रात लगभग एक बजे लखनऊ की तरफ से चलकर वाराणसी की तरफ चीनी लादकर जा रही एक यूपी 32 एफएन 8619 ट्रक ओभर टैक के चक्कर में अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पेड़ से जा टकराई जहां चालक गंभीर रुप से घायल हो गये और परिचालक बाल बाल बचा वहीं ट्रक क्षतिग्रस्त हो गई जिस पर लदी चीनी की बोरिया बिखर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया कुछ देर बाद घायल युवक ने अपना नाम ट्रक चालक भूपेंद्र निवासी सगरापुर थाना शिवरतनगंज अमेठी बताया, वहीं घायल ट्रक चालक की मानें तो वह चीनी लादकर ट्रक वाराणसी की तरफ जा रहा था सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के कवेली गांव के पास जौनपुर की तरफ से आ रही लखनऊ की तरफ जा रही एक अज्ञात ट्रेलर ने ओवरटेक करते हुए चीनी लदी ट्रक के पिछले हिस्से में टक्कर मारते हुए भाग निकला। सूचना पर देरी से पहुंचे ट्रक मालिक ने दूसरी ट्रक पर बिखरे चीनी के बोरे लादकर भेजवाया।
Tags
Jaunpur