Jaunpur Live : विद्यार्थियों ने स्वच्छता, मतदाता जागरुकता के लिए निकाली चार किमी लंबी रैली

खेतासराय, जौनपुर। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली जौनपुर से स्वच्छ भारत जागरुकता अभियान एवं मतदाता जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली को शाहगंज एसडीएम राजेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली रवाना होने से पूर्व एसडीएम श्री वर्मा ने स्वच्छता के प्रति जागरुक होने के कई सुझाव दिये। उन्होंने मतदान के लिए 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी छात्रों को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवश्यक सुझाव दिये।



रैली को आदर्श भारती संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंधक एवं सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली के प्रधानाचार्य अनिल कुमार उपाध्याय ने संचालित किया। रैली खुदौली से चलकर सोंधी तक पहुंची वहां पर पहले से खेतासराय की तरफ से चलकर आ रही वीटी गल्र्स इंटर कॉलेज की छात्राओं की रैली ने उनका स्वागत किया। दोनों रैली संयुक्त रुप से आदर्श भारती विद्यापीठ के परिसर में एकत्रित हुई। कार्यक्रम में खेतासराय नगर पंचायत चेयरमैन वसीम अहमद, ईओ अमित कुमार, डॉ. कृष्ण शर्मा, आदर्श भारती संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य विनय सिंह, बीएड विभागाध्यक्ष मुकेश कुमार पाठक, डॉ. अजय कुमार तिवारी, चंद्रवीर सिंह, वीटी गल्र्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्य सुनीता मिश्र, साफिया खान, विभा पाण्डेय, ओम प्रकाश पांडेय, अखिलेश चंद्र मिश्रा, शशि भूषण मिश्र, डॉ. श्यामजीत पाण्डेय, डॉ. विजय कुमार पांडेय, विकास कुमार पांडेय, आदर्श भारती संस्कृत महाविद्यलाय के छात्राध्यापक एवं छात्रध्यापिकाएं, सर्वोदय इंटर कालेज के राजेश कुमार यादव, अनिल कुमार सिंह, विनोद मिश्र समस्त छात्र एवं छात्राएं, वीटी गल्र्स कालेज की समस्त छात्राएं, खेतासराय नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534