Adsense

Jaunpur Live : ब्लॉक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ब्लॉक मुख्यालय पर शुक्रवार के दिन भारती किसान यूनियन अवध के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदशर््ान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष आरपी सिंह तथा अध्यक्षता रमजान अली ने किया। मुख्य अतिथि ने ग्राम पंचायत ऊदपुर में मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने का आरोप लगाते हुए कोटेदार द्वारा गरीबों को राशन न देना, सफाईकर्मी का गांव में न जाना, प्रधान द्वारा अपने चहेतों को आवास देना विधवाओं, विकलांगों तथा वृद्धा पेंशन उचित पात्रों को न मिलना शौचालय का निर्माण न होना व बच्चों को मिड डे मीड न देने का आरोप लगाते हुए खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर रामआसरे पटेल, गुलाबचन्द, राज रानी, रेखा देवी, पारस निषाद, जगरनाथ, दिलीप कुमार, भास्कर, लालती देवी, भरत सिंह के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन मनोज तिवारी ने किया।


Post a Comment

0 Comments