जौनपुर। डाक विभाग जौनपुर मण्डल के मण्डलीय कार्यालय में हिन्दी पखवाड़ा 14 से 28 सितम्बर तक हिन्दी राजभाषा को कार्यालयी प्रयोग एवं अधिकाधिक हिन्दी के प्रचार-प्रसार के निमित्त विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शुकवार को हिन्दी भाषा का राष्ट्र के निर्माण में योगदान विषय वस्तु पर विभागीय कर्मचारियों के बीच निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, कविगोष्ठी व मुशायरा का आयोजन किया गया। कविगोष्ठी में जनपद के प्रख्यात शायर आकिल जौनपुरी, सुभाष श्रीवास्तव, प्रो. आरएन स्ंिाह, गीता श्रीवास्तव, सविता अंशुमान, अंशार जौनपुरी, असीम मछलीशहर एवं पीसी भारती ने अपनी रचनाओं को सुनाया। डाक अधीक्षक गौरी शंकर सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियांे एवं कवियों का बहुत आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में 27 अगस्त को हिन्दी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुकवार को हिन्दी पखवाडा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह किया गया। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में अमित कुमार-प्रथम, नन्दलाल सिंह-द्वितीय, श्यामसुन्दर-तृतीय तथा ऋषिकेश चौहान को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। टंकण प्रतियोगिता में सतीश कुमार सिंह को प्रथम, दिनेश द्विवेदी को द्वितीय तथा श्याम सुन्दर को तृतीय स्थान के लिय पुरस्कृ त किया गया। कार्यकम संयोजन में दिनेश द्विवेदी, हरी शंकर यादव, प्रकाश गुप्ता, पीसी भारती का विशेष सहयोग रहा। समारोह में पंकज कुमार त्रिपाठी, आरके मिश्रा, विवेकानंद सिंह, विपिन यादव, एपी गोस्वामी, नागेश्वर, प्रभुनाथ यादव, रामशिरोमणि यादव, राजेंद्र यादव, एसके सिंह, दयाराम भारद्वाज, राकेश त्रिपाठी, सुशील वर्मा, कपिल कुमार गुप्ता, शुभम नागवंशी, मो. सलीम आदि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur