Adsense

Jaunpur Live : करियांव गांव के ग्रामीणों ने शौचालय का लाभ अपात्रों को देने का लगाया आरोप

ब्लाक मुख्यालय का घेराव कर सौंपा ज्ञापन
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के करियांव गांव के ग्रामीणों ने ब्लाक पर पहुंचकर ग्राम प्रधान पर अपात्रों को लाभ देने के साथ पात्रों से कमीशन लेने व मजदूरों को मजदूरी नहीं देने का आरोप लगाते हुए एडीओ पंचायत को ज्ञापन सौंपकर जांच कराने की माँग की।
गुरुवार को करियांव गांव के ग्रामीणों ने शौचालय में धांधली को लेकर जहां ग्राम प्रधान के घर का घेराव किया था। वहीं शुक्रवार दोपहर ब्लाक मुख्यालय पहुंच बीडीओ की अनुपस्थिति में एडीओ पंचायत से अपनी व्यथा बतायी। उक्त गांव की हीरावती, अच्छे लाल एवं नन्हें ने आरोप लगाया कि प्रधान द्वारा शौचालय की लाभार्थियों की सूची में हम लोग का नाम है। ग्राम प्रधान द्वारा बैंक ले जाकर हम सब को रुपये दिया गया लेकिन कुछ समय बाद रुपये खुद लेकर शौचालय बनवा दिया। शौचालय भी ऐसा बनवाया गया हैं जो हमारे किसी काम का नहीं है। उन्होंने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया कि शौचालय निर्माण के दौरान गड्ढा खोदने से लेकर निर्माण के दौरान तमाम तरह के कार्य मजदूरों के बदले हम लोगों से कराया गया लेकिन मजदूरी एक रुपये भी नहीं दी गई। वहीं दूसरे कुछ ग्रामीणों ने शौचालय के नाम पर सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान पर अपात्रों व अपने चहेतों को शौचालय का लाभ देने का आरोप लगाया। ग्रामीणों के साथ पहुंचे मुसहर बस्ती के लोगों ने भी ग्राम प्रधान पर रुपये स्वयं लेकर शौचालय का निर्माण करवाने का आरोप लगाया। इसके बाद सुनवाई नहीं होने पर डीएम के पास जाकर विरोध करने की बात कही। ज्ञापन देने के दौरान जड़ावती, शानू, जगन, राज बहादुर, सुभाष, प्रेमा देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रही।

  

Post a Comment

0 Comments