Adsense

Jaunpur Live : कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे सफाईकर्मी

ईओ को धमकाने, कर्मचारी के मारपीट का मामला
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के सफाईकर्मियों ने अधिशासी अधिकारी डॉ. संजय सरोज पर अपराधी तत्वों द्वारा गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी को लेकर शुक्रवार को सुबह गांधी चौराहे पर काम बंद कर प्रदर्शन किया और लिपिक श्याम नारायण मिश्र की अगुवाई में एक ज्ञापन एसडीएम मोती लाल यादव को देकर मांग किया कि जब तक अभियुक्त इमरान, सलमान को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक हम सभी कर्मचारीगण हड़ताल पर रहेंगे। नगर के जलापूर्ति व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था आदि कार्यों का बहिष्कार रहेगा। एसडीएम ने कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि हरसंभव आपके सम्मान की रक्षा की जायेगी। इस संबंध में जब क्षेत्राथिकारी रामभुवन यादव से पूछा गया कि एनसीआर में अनुसूचित जाति एंव अनुसूचित जनजाति  (नृशंसता निवारण) अधिनियम 3 (1)(द) के  तहत प्राथमिक दर्ज है पर अभियुक्त टहल रहे और गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है? तो इसका जवाब देने से कन्नी काटते हुये पुलिस दफा 151 तहत किसी को भी गिरफ्तार किया जा सकता है और प्रभारी निरीक्षक से कह दिया हूं कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय। प्रभारी निरीक्षक संतोष दीक्षित से पूछा गया कि अभियुक्त टहल रहें हैं पर गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया तो उन्होंने कहा कि तलाश जारी है और जल्द अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। ज्ञापन देने वालों में कमाल फारूकी, गुड्डू चौरसिया, धीरज मौर्या, शकील अहमद, वकील अहमद, सिकन्दर सभासद, शहजादे, जहांगीर, शीतला चौरसिया, राहुल गुप्ता, इजहार अहमद, रत्नेश विश्वकर्मा, राजेन्दर, मोहनलाल चौरसिया आदि सभासद मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments