Adsense

Jaunpur Live : जेसी वीक के छठे दिन स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग का आयोजन

शाहगंज, जौनपुर। जेजे विंग द्वारा स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग का आयोजन कस्तूरबा गांधी विद्यालय में जेजे विंग के अध्यक्ष धीरज जायसवाल के द्वारा कराया गया। मुख्य प्रशिक्षक एचजीएफ खुशबू जायसवाल ने प्रशिक्षण आरम्भ किया और कहा कि हर ऑफिस हर स्कूल हर संस्थान में आपने देखा होगा कि कोई न कोई ऐसा इंसान जरूर होता है जो न स्मार्ट होता है न ही कोई एडिशनल क्वालिटी होती है लेकिन उसके बावजूद भी हर कोई उससे बात करता है। हर कोई उसके इर्द-गिर्द रहता है उससे बात करना चाहता है और ऐसे लोगों में अपनी बात कहने का अन्दाज बहुत अच्छा होता है लेकिन ऐसे लोगों से हर कोई जलन की भावना रखता है तो इसके लिये हमें स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग की जरूरत होती है। अगर आपसे कोई गलती हाे जाती है, तो आप डर जाते हैं और उसी समय आपको कोई टोक दें और समझाने लगे तो आपको बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा आप डी मोटीवेट हो जाएंगे तो हमेशा लोगों की छोटी—मोटी गलतियों को इग्नोर करें ताकि उनको अच्छा लगे कि उसने मेरी गलती को माफ कर दिया वह इंसान आपको बहुत ही खास मानने लगेगा। इस तरह से खुशबू जायसवाल ने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में तमाम शिष्टाचारों को भी ध्यान में रखना चाहिये मसलन हम अगर किसी से बात भी करते हैं तो हमारे चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान बहुत जरूरी है। कार्यक्रम के दौरान सत्यम साहू ने कहा कि आज इस ट्रेनिंग में बच्चों के साथ—साथ हम लोगों ने भी बहुत कुछ सीखा और हम आगे भी चाहेंगे कि इस तरह का प्रशिक्षण हमें भी  दिया जाए। संचालन जेजे विंग के चेयरपर्सन ऋषभ अग्रहरि ने किया और आभार व्यक्त विकास अग्रहरी ने ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments