Jaunpur Live : खिलाड़ी अपने खेल के प्रति लगन से आगे बढ़ेंगे : शैलेंद्र यादव ललई

जौनपुर। खिलाड़ी अपने खेल के प्रति लगन से आगे बढ़ेंगे और खिलाडिय़ों की यही लगन पूर्वांचल को पहचान दिलाएगी। पूर्व मंत्री शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई मोहम्मद हसन पीजी कालेज में मैदान में आयोजित अन्तर/ महाविद्यालय बास्केटबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में उक्त विचार व्यक्त किए। दो दिवसीय बास्केट बाल प्रतियोगिता में दर्जनों महाविद्यालय के लगभग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

पूर्व मंत्री शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने इस बास्केटबाल प्रतियोगिता के विधिवत् फीताकाट कर शुभारंभ की घोषणा करते हुए, भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए सतत् प्रयासरत् रहें।

इस मौके पर अब्दुल कादिर खान,वीरेंद्र विक्रम यादव,  हिसामुद्दिन शाह, अभिषेक यादव,धर्मेद्र मिश्रा अध्यक्ष,श्रवण जायसवाल,निजामुद्दीन अंसारी,राहुल त्रिपाठी,संदीप विश्वकर्मा,कृष्ण कुमार यादव सभासद,प्रीतम यादव,राकेश यादव,साजिद अलीम,अलमास सिद्दकी,दीपक जायसवाल,विनोद यादव,दलसिंगार यादव,धर्मेद्र मौर्या,आदि समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534