Adsense

Jaunpur Live : जन-जन तक योग को पहुंचाने के लिये युवाओं ने लिया संकल्प

जौनपुर। जन-जन तक योग को पहुंचाकर लोगों को स्वस्थ व खुशहाल रखने के उद्देश्य से तिलकधारी इण्टर कालेज में आगामी 2 से 26 अक्टूबर तक आयोजित हो रहे विशेष योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर हेतु युवा जन-जन को जागरूक करने के लिये संकल्पित हुये। योग गुरु बाबा रामदेव की प्रेरणा से युवा भारत जौनपुर के बैनर तले मियंापुर में स्थित कार्यालय पर युवाओं को योग के माध्यम से स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य के तहत योग, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों को जन-जन तक सर्वसुलभ ढंग से पहुंचाकर स्वस्थ व समृद्ध समाज के निर्माण हेतु घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के लिये रणनीति बनायी गयी। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने बताया कि 25 दिवसीय विशेष योग प्रशिक्षण शिविर में साधकों को योग के क्रियात्मक एवं सैद्धांतिक पक्षों का सम्पूर्ण प्रशिक्षण देकर हर घर में कम से कम एक योग प्रशिक्षक बनाने की योजना बनायी जा रही है जिससे प्रत्येक घर को रोगमुक्त बनाया जा सके। योग के क्रियात्मक पक्षों में साधकों को विभिन्न उम्र के साथ रोगानुसार विविध प्रकार के आसन, व्यायाम, ध्यान, प्राणायामों सहित आहार व औषधियों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण देकर डायबीटीज, कोलेस्ट्राल, गठिया, मोटापा, बीपी, हृदय, अनिद्रा, गैस एसिडिटी जैसी समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के प्रभारी शशिभूषण, कृष्णमुरारी आर्य, विजयदत्त मौर्य, ममता भट्ट, डा. हेमन्त, प्रवीण सिंह, रविन्द्र यादव, राजकुमार योगी, जगदीश योगी, दीपक योगी, विपिन योगी, संतोष योगी, राहुल योगी, डा. ध्रुवराज योगी, डा. चन्द्रसेन योगी, विकास योगी, सर्वेश योगी, शिवपूजन योगी, राजेश योगी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments