चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भुलनडीह गांव स्थित चर्च में हिन्दू संगठनों के भारी विरोध व पीएसी पुलिस बल की भारी मौजूदगी के कारण प्रत्येक रविवार को होने वाली प्रार्थना सभा नहीं हो पायी। जगह-जगह नाकेबंदी के कारण जहां काफी कम संख्या में प्रार्थना सभा में आने वाले लोग पहुंच पाए जो लोग पहुंचे थे वे दूर से ही प्रार्थना करने के लिए हंगामा कर रहे थे जिसमें अधिकांश महिलाएं थी। बावजूद इसके पुलिस किसी को फटकने नहीं दिया। इस दौरान धर्मांतरण का विरोध करते हुए हिन्दूवादी संगठन के लोग नारेबाजी कर रहे थे।
गौरतलब हो कि भुलनडीह गांव स्थित चर्च में कई वर्षों से हर रविवार व मंगलवार को प्रार्थना सभा आयोजित की जाती है। जिसमें असाध्य रोगों को ठीक करने के आड़ में धर्म परिवर्तन कराया जाता है जिसका हिन्दूवादी संगठन के साथ ही अन्य लोग काफी दिनों से विरोध कर रहे थे। यह खबर मीडिया में सुर्खियां बनी तो प्रशासन जागा वहीं अधिवक्ता की याचिका पर न्यायालय के आदेश पर मुख्य पादरी दुर्गा यादव सहित तीन नामजद व 268 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ। जिसकी विवेचना कोतवाल शशि भूषण राय कर रहे है। रविवार को होने वाली प्रार्थना सभा को रोकने के लिए पीएसी व सर्किल के सभी थानों की पुलिस के साथ ही महिला पुलिस लगाने के अलावा हर जगह नाकेबंदी की गई थी जिससे लोग पहुंच न सके। कुछ महिलाएं पहुंची लेकिन प्रार्थना सभा स्थल तक नहीं पहुंचने दिया गया। जिस पर हंगामा भी किया। इस दौरान हिंदूवादी संगठन के लोग धर्मांतरण के विरोध में नारेबाजी भी करते रहे। नारेबाजी कर रहे लोगों को कोतवाल शशिभूषण राय, थानाध्यक्ष रुद्रभान पांडेय ने समझा बुझाकर शांत कराया। एसडीएम चंद्रेश कुमार सिंह ने भी स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
Tags
Jaunpur