मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल रविवार को सुबह चौथे दिन आठ बजे उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर समाप्त हुई। उन्होंने कहा कि वांछित अभियुक्त को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा इसलिए आप लोग सरकार की मंशा के अनुरूप सफाई कार्य प्रारंभ कर दें। जिससे सशर्त कर्मचारी हड़ताल वापस ले लिये।
गौरतलब हो कि इमरान व सलमान पुत्रगण सरवन राइन ने विगत दिनों नगर पंचायत कार्यालय में घुसकर अधिशासी अधिकारी डॉ. संजय सरोज के साथ दुव्र्यवहार, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिया था जिसकी प्राथमिक कोतवाली में दर्ज कराकर सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे। रविवार की सुबह नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना, ईओ डॉ. संजय सरोज, कर्मचारी नेता दुख्खू अपने सभी कर्मचारियों सहित एकत्र होकर एसडीएम को ज्ञापन दिया कि मोहर्रम, गणेश पूजनोत्सव के मद्देनजर हम सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल सशर्त वापस लेते हैं कि अपराधी को तीन दिन में पकड़ा जाए अन्यथा तीन दिन बाद हम सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे। इस बार जलापूर्ति व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा। जिस पर एसडीएम ने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि हर हाल में अपराधी को गिरफ्तार किया जाएगा। इस अवसर पर कमाल फारुकी, वैस फारुकी, सभासद जहांगीर, शहजादे, इकबाल अंसारी, मोहनलाल चौरसिया, शीतला चौरसिया, राहुल गुप्ता, राजेंद्र सोनकर, गौरीशंकर सोनकर, गुड्डू चौरसिया, बंटू सरदार, कपिल राइन आदि लोग रहे।
अभियुक्त गिरफ्तार
मड़ियाहूं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ. संजय सरोज को कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने वाला एक अभियुक्त इमरान पुत्र सरवर निवासी मोहल्ला भंडरियाटोला को पुलिस ने रविवार को दोपहर गिरफ्तार कर लिया है। जिसे लेकर नगर पंचायत कर्मी तीन दिन से हड़ताल पर थे। रविवार को स्थानीय प्रशासन को सशर्त तीन दिन की मोहलत देकर पुन: काम पर लौट आए थे।
0 Comments