खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मोबारकपुर महाबीर की बाग और गभीरन गांव में शत-प्रतिशत ओडीएफ और साफ-सफाई स्वच्छता को लेकर बैठक की गई। ग्राम विकास अधिकारी उगेश पाठक ने कहा कि सरकार की मंशा सभी घरों में शौचालय बनाने की है। जिसका निर्माण शुरु कर दिया गया है। ग्रामीणों को शौच के लिए खुले में नहीं जाना है। वे शौचालय का इस्तेमाल करें। इसके अलावा घर का कूड़ा कचरा निश्चित स्थानों पर ही फेंके। इस मौके पर सुशील, राकेश, घनश्याम, लालजी, महाबीर आदि मौजूद रहे।

Tags
Jaunpur