रामपुर, जौनपुर। विद्युत उपकेंद्र रामपुर में हो रही अघोषित कटौती से आमजनमानस जहां बेहाल है वहीं किसान अपनी खड़ी फसल को लेकर काफी परेशान है, 24 घंटे में सिर्फ 10 से 12 घंटे बिजली ही जनता को मिल रही है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 20 घंटे बिजली देने का शासनादेश है, लेकिन रामपुर उपकेंद्र इस शासनादेश से अछूता दिख रहा है, कब बिजली काट जाये पता नहीं न कोई रोस्टर हैं न कोई नियम कानून, जनता गर्मी के इस समय बिजली न मिलने से बेहाल है वहीं इस अघोषित कटौती के कारण किसान खड़ी धान की फसल की सिंचाई को लेकर परेशान है। काफी लागत, कठिन परिश्रम से फसल तो खड़ी है लेकिन बिजली संकट से सूखने के कगार पर है। इस सम्बन्ध में उपकेन्द्र पर तैनात एचएसओ ने बताया कि उपकेंद्र में चार फीडर है रामपुर, खड़गपुर पपरावन, रघुनाथपुर, चारों फीडर एक साथ लोड नहीं ले रहे है। बारी-बारी से दो-दो फीडरों को बिजली दी जा रही है अधिकारियों को सूचना दिया गया है।

Tags
Jaunpur