जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में संयोजक सरोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ अपनी आठ सूत्रीय मांगों के समर्थन में चलाये जा रहे आंदोलन के तीसरे चरण में मंडल मुख्यालय पर स्थित संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना आयोजित कर रहा है। इसी कड़ी में वाराणसी मंडल का धरना 20 सित्मबर 2018 को प्रस्तावित है जिसमें मंडल के चारों जनपदों के हजारों शिक्षकों के साथ प्रांतीय अध्यक्ष चेतनारायण सिंह, संरक्षक राज बहादुर सिंह चंदेल तथा अन्य प्रांतीय पदाधिकारी भी भाग लेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि सरकार की हठधर्मिता और वादाखिलाफी के कारण अब संगठन आर-पार की लड़ाई के लिए मजबूर हो गया है और शिक्षकों के पास संघर्ष के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। किसी भी समस्या जैसे पुरानी पेंशन बहाली, विनयमितीकरण की धारा 8 का संशोधन सीटी/एलटी संविलियन, विषय विशेषज्ञों की पूर्ववर्ती सेवा का लाभ आदि के समाधान के लिए सरकार द्वारा कोई भी ठोस पहल नहीं की जा रही है इसलिए अब लड़ाई तो लड़नी ही होगी। रमेश सिंह ने यह भी बताया कि वे धरने को सफल बनाने के लिए पिछले तीन दिनों से केराकत तहसील के विद्यालयों, बेलावा, मुफ्तीगंज, थानागद्दी, रतनूपुर, केराकत, चंदवक, पतरहीं, मढ़ी, पोखरा, डोभी, कोईलारी, सेनापुर, अमिहित, मुर्की, पेसारा, मुरारा, मनिहागोविंदपुर में संयोजक सरोज कुमार सिंह, दयाशंकर यादव, समर बहादुर सिंह के साथ दौरा कर चुके हैं और इन विद्यालयों से अच्छी संख्या में शिक्षक धरने में जाएंगे।
पूर्व अध्यक्ष नर सिंह बहादुर सिंह द्वारा बताया गया कि वे ठाकुर प्रसाद तिवारी और लाल साहब यादव के साथ बदलापुर और शाहगंज तहसील के विद्यालयों के शिक्षकों से लगातार सम्पर्क कर रहे हैं। सह संयोजक द्वय सुधाकर सिंह और दिलीप सिंह के साथ-साथ संचालन समिति के अन्य सदस्य प्रमोद सिंह, अतुल सिंह, इंद्रपाल सिंह, सुनील सिंह, जयप्रकाश सिंह, अनिल यादव, सतीश सिंह, पारसनाथ सिंह, अरविंद सिंह द्वारा भी अवगत कराया गया कि वे लोग भी लगातार शिक्षकों से सम्पर्क कर धरने को सफल बनाने में लगे हुए हैं। संयोजक सरोज कुमार सिंह ने अवगत कराया कि शिक्षकों की सुविधा के लिए एक बस टीडी कालेज के सामने प्रात: 8 बजे तथा दूसरी बस बदलापुर में प्रात: 8 बजे 20 सितम्बर को उपलब्ध करायी गयी है। अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक साथी धरने में उपस्थित होकर धरने को सफल बनावें। बैठक में राजेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, विनय सिंह, विनय ओझा आदि शिक्षक भी मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur