Jaunpur Live : केराकत की कानून व्यवस्था ध्वस्त

केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली वर्तमान में कोतवालविहीन चल रहा है कार्यवाहक अपने कार्यों का निर्वहन तो कर रहें है पर क्षेत्र के दबंगों के आगे उनकी एक न चल रही है। क्षेत्र के दबंगों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के डेहरी ग्राम निवासी सीमा पत्नी अनिल ने एक जमीन का बैनामा ग्राम जरायपट्टी केराकत तहसील में कराया और उस पर एक कमरे का भी निर्माण करा दिया जिस पर रामप्रसाद पुत्र फेरई निवासी ग्राम सिहौली तहसील केराकत कुछ दबंगों के साथ मिलकर अवैध तरीके से कब्जा करना चाहा तो सीमा ने कोतवाली पुलिस से मदद की गुहार लगायी। निवर्तमान कोतवाल शशिभूषण ने दोनों पक्षों से अपने-अपने अभिलेख लाने को कह थाने पर बुलाया। सीमा तो अपने बैनामे के दस्तावेज समेत पहुंच गयी पर रामप्रसाद कुछ दस्तावेज नहीं दिखा सका। निवर्तमान कोतवाल ने एसडीएम के संज्ञान में मामला डालते हुए लिखित में मकान के मालिकाना हक की आख्या मांगी और तब तक मकान में स्वयं ताला लगा कर चाभी कोतवाली में ही रख ली और कहा कि जब तक एसडीएम द्वारा मांगा गया आख्या नहीं आता है तब तक चाभी किसी को नहीं दी जाएगी। आख्या के अनुसार ही मालिकाना हक दिया जाएगा लेकिन कुछ दिनों पूर्व कोतवाली प्रभारी का अन्यत्र स्थानांतरण हो जाने से दबंगों के हौसले बुलंद हो गए और कोतवाल द्वारा लगाया ताला तोड़ कब्जा कर लिया जबकि एसडीएम द्वारा अभी कुछ स्प्ष्ट नहीं किया गया। ऐसे में वर्तमान पुलिस की शिथिलता पर प्रश्नचिन्ह लगता दिख रहा है।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534