Jaunpur Live : मीरपुर गांव पहुंचे संयुक्त निदेशक वाराणसी, किया जांच

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मीरपुर गांव में पशुओं में लग रहे एफएमडी सीपी टीकाकरण की सत्यता की जांच करने वाराणसी से चिकित्सकों की टीम अचानक पहुंच गयी। गुरु वार के दिन दोपहर डेढ़ बजे क्षेत्र के मीरपुर गांव में वाराणसी से चिकित्सकों की टीम डॉ. आईए खान जेडी के नेतृत्व में गांवों में लग रहे पशुओं को एफएमडीसीपी टीकाकरण अभियान तथा पशुस्वामियों से बातचीत कर स्थलीय सत्यापन किया। साथ ही टीकाकरण टीम के पास जाकर कोल्ड चेन तथा वैक्सीन का बैच नंबर रजिस्टर पर अंकित है या नहीं भी देखा। जिसे सही पाये जाने पर संतोष जाहिर किया। डॉ. आईए खान ने बताया कि पशुओं को खुरपका-मुहपका बीमारी से बचाव के लिए पशुचिकित्सकों की टीम द्वारा घर-घर जाकर टीका लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पशुओं में वायरस द्वारा संक्रमित खुरपका मुंहपका एक भयंकर बीमारी है इससे बचने के लिए पशुस्वामी अपने पशुओं का टीकाकरण जरुर करवायें। अगर पशु के मुंह से लार गिरे या मुंह और पैर दोनों में छाले पड़ जाए तो तत्काल नजदीक के पशु अस्पताल पर तैनात चिकित्सकों से परामर्श लेकर उपचार कराएं। इस टीम में डॉ. दिवाकर त्रिपाठी, उप मुख्य पशु चिकित्साअधिकारी मछलीशहर जौनपुर, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, गिरजाशंकर तिवारी (डायरेक्टर) सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534