Jaunpur Live : लाइसेंस मांगने पर महिला अधिकारी से ढाबा संचालक ने की अभद्रता

थानागद्दी, जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत मथुरापुर बाजार में जांच करने आयी महिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा ढाबा संचालक से लाइसेंस मांगने पर विवाद हो गया। आक्रोशित ढाबा मालिक ने महिला अधिकारी से गाली-गलौज कर भगा दिया। गुरुवार की दोपहर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी केराकत डॉ. तूलिका शर्मा निरीक्षण करने के लिए मथुरापुर स्थित विपिन सिंह निवासी छतरीपुर के आदर्श ढाबे पर पहुंची जहां संचालक से फूड लाइसेंस मांगने पर विवाद हो गया। महिला अधिकारी ने जांच के दौरान ढाबा संचालक पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी तूलिका शर्मा का कहना है कि ढाबा का लाइसेंस मांगने पर संचालक ने लाइसेंस न होने और ढाबा के अच्छी तरह न चलने की बात कही गयी। उसके बाद ढाबा पर रखे गये खाद्य सामग्री को लेकर पूछताछ करने पर ढाबा संचालक ने बदतमीजी, गाली देने और देख लेने की धमकी देते हुए भगाने लगा। संचालक के क्रोध से डर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौके की नजाकत को भांप भाग खड़ी हुई। इस घटना की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दिया और संचालक से जब अपने उच्चाधिकारी से फोन पर बात कराई तो वह उनसे भी फोन पर उलझ गया। महिला अधिकारी ने बताया कि आरोपी ढाबा संचालक खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534