खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय ग्राम सभा बारा में गांव सभा के कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के बारा ग्राम की ग्राम प्रधान धनपत्ती देवी और सचिव रमेश पर ग्राम सभा के धन का दुरुपयोग का आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने एक पखवाड़े पूर्व ग्राम प्रधान के खाता संचालन पर रोक लगा दी थी और गांव सभा के कार्यों के संचालन के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का निर्देश दिया था। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और सचिव पर इंटरलकिंग नाली और शौचालय निर्माण में धन के दुरुपयोग और मानक के विपरीत कार्य करने के आरोप लगाए थे। डीएम के निर्देश के अनुपालन में शुक्रवार को विकास खण्ड शाहगंज के एडीओ पंचायत अभयराज यादव और वर्तमान सेक्रेटरी भोला यादव ने ग्राम पंचायत के सदस्यों की बैठक बुलाकर तीन सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया। बदरे आलम बदामा देवी अर्चना देवी ग्राम सभा बारां के तीन सदस्यीय संचालन समिति के सदस्य चुने गए। ग्रामसभा के प्रधान एवं सचिव द्वारा पूर्व में कराये गये कार्यों की अंतिम जांच रिपोर्ट आने तक यह समिति गांव सभा के कार्यों को संचालित करेगी।


Tags
Jaunpur