मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घघरिया गांव निवासी रथीपाल पुत्र फूलचन्द्र कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा लेने आये थे। अपनी स्लेटी रंग की स्प्लेंडर प्रो. बाइक यूपी 62 एएस 1552 अस्पताल के बाहर खड़ी कर अंदर दवा लेने चला गया। वापस लौटा तो बाइक चोरी हो चुकी थी। अगल-बगल के लोगों से पूछताछ किया और आसपास खोजबीन किया लेकिन बाइक नहीं मिली। भुक्तभोगी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन में जुट गई है।


Tags
Jaunpur