Jaunpur Live : एसडीएम की कार्य प्रणाली से आक्रोशित

अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से हुई वार्ता
मछलीशहर, जौनपुर। एसडीएम जेएन सचान की कार्य प्रणाली से आक्रोशित अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मण्डल एसडीएम से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। निराकरण के आश्वासन पर अधिवक्ताओं का आक्रोश शांत हुआ।
बताते हैं कि तहसील के न्यायालयों की कार्य प्रणाली से अधिवक्ताओं में काफी दिनों से आक्रोश व्याप्त था। अधिवक्ता की समस्याओं को लेकर संघ के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमण्डल एसडीएम से मिला। अधिवक्ताओं ने न्यायालय में लम्बित धारा 67 ए, धारा 24, धारा 80, 32/38 सहित दर्जनों दफाओं की पत्रावलियों के निस्तारण में अवरोध उत्पन्न करने, न्यायालय के आदेशों का मालिकान व कम्यूटर फीडिंग में बिलम्ब करने जैसी समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ। घंटों वार्ता के बाद सहमति बनने पर अधिवक्ताओं का आक्रोश शांत हुआ क्योंकि अधिवक्ताओं ने अल्टीमेटम दिया था कि यदि अधिवक्ताओं की मांगों पर सहमति नहीं बनी तो अधिवक्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ अधिवक्ता यज्ञ नरायन सिंह, अशोक कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्रमणि शुक्ला, आरपी सिंह, इंदू प्रकाश सिंह, हरिनायक तिवारी, शंकर मोहन श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534