मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर पॉस्को एक्ट के एक आरोपित सहित छेड़खानी के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मछलीशहर कोतवाली के रामपुर कला निवासी सचिन (19) पुत्र शिवकुमार पर 25 सितंबर को युवती से छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ था। गुरुवार देर रात पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर युवक उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसी तरह एक माह पूर्व मारुफपुर गांव निवासी मुकेश पुत्र रामपाल पर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास करने के साथ पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। शुक्रवार को सुबह कोतवाली पुलिस ने उसे भी उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
0 Comments