Jaunpur Live : ऐतिहासिक होगी जौनपुर की बंदी : इंदू सिंह

जौनपुर। केंद्र की मोदी सरकार ने सिर्फ और सिर्फ व्यापारियों को छलने का काम किया है। व्यापारी तबका सिर्फ दस्तावेजों के चक्कर में पड़कर सीए के कार्यालयों का चक्कर लगा रहा है। आने वाले समय में इसका जवाब व्यापारी देगा। लगातार पेट्रोल, डीजल की कीमतें बढ़ रही है जबकि पड़ोसी देशों में यह सस्ते दामों पर है। जीएसटी में व्यापारियों का शोषण हो रहा है और नोटबंदी से सिर्फ मौत ही सरकार की उपलब्धि रही है। इन्हीं मुद्दों को लेकर 28 सितम्बर को जौनपुर बंद रहेगा। यह बातें जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के  प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने कही। वह नगर के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।



उन्होंने कहा कि जीएसटी के अंतर्गत दो दरों, जेल व जुर्माना में संशोधन किया जाय, जीएसटी में 5 प्रतिशत व 16 प्रतिशत की दर हो, जुर्माना 10 हजार से अधिक न हो, जेल का प्राविधान समाप्त हो, पंजीकृत व्यापारियों का उ.प्र की तर्ज पर 10 लाख का दुर्घटना बीमा हो तथा व्यापारियों को टैक्स कलेक्टर के रुप में पेंशन की व्यवस्था, मंडी शुल्क पूरे देश में समाप्त किया जाय, ऑनलाइन ट्रेडिंग की व्यवस्था समाप्त की जाय, आयकर में छूट की सीमा पाँच लाख तथा धारा 80 सी के अंतर्गत छूट की सीमा 1.5 लाख से 2.5 लाख की जाय, देश में पत्थर व लकड़ी पर लागू वन विभाग के टैक्स को समाप्त किया जाय, खाद्य सुरक्षा अधिनियम में जुर्माना अधिकतम 10 हजार हो खाद्य कानून के मानक वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार पुन: निर्धारित किये जाय, खाद्यान्न एवं जरुरी वस्तुओं को वायदा कारोबार से बाहर रखा जाये। इन सभी मुद्दों पर जो व्यापारियों के लिए नितांत हानिकारक है व्यापार व व्यापारी हित में इन्हीं मुद्दों पर 28 सितम्बर को भारत बंद के अंतर्गत जौनपुर पूर्णतया बंद रहेगा। इस दौरान महामंत्री आरिफ हबीब, शकील अहमद मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534