Jaunpur Live : टीडी कालेज के छात्रनेताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर समस्त छात्र संगठन व छात्रनेताओं ने एकजुट होकर अनवरत प्रदर्शन कर रहे है। मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान चलाकर छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए आम छात्रों की राय मांगी गयी जिसमें छात्रों के साथ-साथ छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही। 



छात्रसंगठनों के पदाधिकारियों व छात्रनेताओं ने बातचीत के दौरान बताया कि छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली पाठशाला है लेकिन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार सिंह पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होती तो प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। 



इस अवसर पर सचिन सिंह, उद्देश्य सिंह, विशाल सिंह, अंजली उपाध्याय, अर्पित सिंह, कुंवर राजदीप सिंह, शिवम सिंह गौड़ा, सत्यम त्रिपाठी, धीरज सिंह, ओम, रोहन, हर्षित सिंह, अभिषेक राय, एबीवीपी के जिला संयोजक अवकाश सिंह, कौतुक उपाध्याय, अभिषेक, सछास अध्यक्ष अतुल सिंह, पवन, संजय सोनकर एनएसयूआई से शिखर द्विवेदी समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534