Jaunpur Live : गुवाहाटी में जौनपुरियों ने लहराया परचम, हुए पुरस्कृत

गुवाहाटी में आयोजित पुतली कला प्रशिक्षण में विजयलक्ष्मी और कादंबरी पुरस्कृत
बीएसए ने शिक्षिकाओ को सम्मानित करते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की
जौनपुर। सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (CCRT) नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा जनपद की दो शिक्षिकाओं का चयन गुवाहाटी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया था। 13 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित इस शिविर के दौरान प्राइमरी स्कूल के बच्चों को कपड़े और कागज से  निर्मित पुतली कला का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से जिले से दो शिक्षिकाओ को गोहाटी (असम) में प्रशिक्षण के चयनित किया गया।




इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय सिददीकपुर (प्रथम) की शिक्षिका विजय लक्ष्मी यादव व प्राईमरी स्कूल सिदृदीकपुर द्वितीय की शिक्षिका कादंबरी कुशवाहा का चयन भारत सरकार द्वारा किया गया था। इन दोनों शिक्षिकाओं ने जौनपुर जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान इन दोनों शिक्षिकाओ को पुरस्कृत एवं सम्मानित भी किया गया। गुवाहाटी से वापस आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने अपने कार्यालय मे इन दोनों शिक्षिकाओं को अपने हाथों से सम्मान पत्र देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जिला समन्वयक सुरेश पांडेय व खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534