Adsense

Jaunpur Live : दवा विक्रेताओं ने मांगों को लेकर दुकानें रखी बन्द, दिया ज्ञापन

केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सभी दवा विक्रेताओं ने 28 सितंबर को काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध जताते हुये अपनी—अपनी दवा की दुकानों को बंद रखा। दवा विक्रेताओं की प्रमुख मांगों में ऑनलाइन दवा व्यापार मंजूर नहीं, फार्मासिस्ट समस्या का समाधान, फुटकर दवा व्यापारियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का सरलीकरण हो, फार्मासिस्ट फार्मेसी असिस्टेंट को लाइसेंस के लिए मान्यता मिलना चाहिये। अगर उपरोक्त मांगें पूरी नहीं हुई तो या इस समस्या का हल नहीं हुआ तो विरोध जारी रहेगा। दवा विक्रेताओं ने मांगों का एक पत्रक केराकत उप जिला अधिकारी कार्यालय के सामने तहसीलदार प्रकाश गुप्ता के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम से एक पत्रक सौंपा। पत्रक सौंपने वालों में केमिस्ट एंड कॉस्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन यूनिट के अध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित, उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता, महामंत्री जेपी यादव, मंत्री राज कुमार कसौधन, संयोजक रवि सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष सपन शुक्ला, चेयरमैन सुभाष चंद्र गुप्ता एवं समस्त व्यापार संघ मौजूद रहा।


Post a Comment

0 Comments