केराकत, जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा 28 सितम्बर को भारत बंद के समर्थन में सभी व्यापारी अपनी—अपनी दुकानें बन्द कर सड़क पर उतर आये और भारत बन्द का समर्थन किया और जो लोग अपनी दुकानें खुली रखी थी उसे समझा बुझाकर उसकी दुकानें बन्द करवायी। व्यापारियों ने कहा कि सरकार की व्यापार विरोधी नीतियों के चलते व्यापार दिनों दिन लगातार बैठता जा रहा है। जिससे व्यापारी काफी परेशान हो गये है। उद्योग व्यापार मण्डल तहसील अध्यक्ष विजय कुमार गुप्त ने मांगों का विवरण देते हुए बताया कि आॅनलाइन ट्रेडिंग बन्द करने, जीएसटी दरें 5 से 16 प्रतिशत करने, पेट्रोल, डीजल, शराब को भी जीएसटी के दायरे में लाने, जीएसटी में व्यापारी को जेल में जाने के नियम के समाप्त करने, पंजीकृत व्यापारियों का 10 लाख का बीमा करने, आयकर सीमा 5 लाख करने, धारा 80 सी के तहत छूट देने, सीमा डेढ़ लाख से ढाई लाख करने, व्यापारियों को टैक्स कलेक्टर के रूप में पेंशन देने की मांगें प्रमुख है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, धर्मपाल, घनश्याम जायसवाल, प्रदीप कमलापुरी, संतोष साहू, मनोज जायसवाल, बबलू बाटा, दिलीप जायसवाल, विनोद कमलापुरी, हृदय कमलापुरी, मनोज कमलापुरी, अयूब अंसारी, हाजी गोगा, सलाउद्दीन अन्सारी, मकबूल खान, इलियास अन्सारी, इसराइल अन्सारी आदि व्यापारी मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur