Adsense

Jaunpur Live : इस दिन बंद रहेगा जौनपुर

जौनपुर। खुदरा व्यापारियों की समस्याओं व व्यापार पूर्व वर्षों की तुलना के निरन्तर कम होने के कारण, जीएसटी, एफडीआई, मंडी शुल्क, सैम्पलिंग, आयकर व आॅनलाइन ट्रेडिंग के कारण आ रही समस्याओं के निदान के लिए देश भर के व्यापारिक संगठनों ने सरकार को समय—समय पर ज्ञापन, धरना प्रदर्शन कर मांग करते रहे है। समस्या के निदान का कोई कदम सरकार की तरफ से नहीं किया जा रहा है। ऐसे में देश भर के प्रमुख व्यापारी नेताओं के विचार—विमर्श उपरांत कन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स ने जहां 28 सितम्बर शुक्रवार को भारत बंद का एलान किया है वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश बंद का निर्णय लिया है। इसी क्रम में जौनपुर भी पूर्णतया बंद रहेगा। यह बातें जिला उद्योग व्यापार मंडल की विरोध बैठक में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने कही है। गूलरघाट कैम्प कार्यालय पर 12 बजे दिन में आहुत बैठक में इंदू सिंह ने समस्त तहसील, नगर व कस्बा की इकाइयों को निर्देश दिया कि अपनी—अपनी बाजारों को शत—प्रतिशत बंद कराकर अपना प्रभावी विरोध दर्ज करायें। ज्ञात हो कि दवा संगठनों ने भी बंद का एलान किया है। बैठक में लुकमान अहमद नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू, प्रांतीय मंत्री शकील अहमद, अरूण शुक्ल, उमेश गुप्ता, स्वतंत्र साहू, संजय कुमार सिंह सहित समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे। संचालन जिला महमंत्री आरिफ हबीब ने किया।

Post a Comment

0 Comments