शाहगंज, जौनपुर। नगर के वरिष्ठ समाजसेवी व डायरेक्टर सिटी नर्सिंग होम डॉ. तारिक शेख को जनहित सम्मान से नवाजा गया। यह कार्यक्रम 23 सितम्बर को लखनऊ के सहकारिता भवन में कुंवर विरेंदर सिंह पूर्व राज्यमंत्री की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव रहे। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान करने वाले प्रदेश के 10 वरिष्ठ समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होकर लौटे डॉ. तारिक़ शेख ने खुशी का इज़हार करते हुए समाज के दबे कुचले, गरीब, मज़दूर की सेवा करते रहने के लिए अपनी उत्सुकता दिखायी और इस समारोह का आयोजन करने वाले जनहित सेवा के संपादक का शुक्रिया अदा किया।
Tags
Jaunpur