सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बसरही मंदिर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सिपाही घायल हो गया है जबकि पुलिस के अनुसार एक बदमाश को भी गोली लगी है लेकिन वह मौके से फरार हो गया है।
बताते हैं कि बुधवार सुबह लगभग 8 बजे सुजानगंज थाने की पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए दो बदमाशा मां अम्बे मंदिर के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही कास्टेबल सुखनंदन और रहमत अली बसरही मंदिर की तरफ चल दिये। पुलिस को आता देख बदमाश रंगवा मोड़ से बेर्रा घाट की तरफ भागने लगे लेकिन पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस बल धुवांधार फायरिंग शुरु कर दिया। पुलिस भी जवाब में गोलियां चलाई। इस वारदात में सिपाही रहमत अली के पैर में गोली लग गई है। उधर पुलिस का कहना हैं कि एक बदमाश के कमर में भी गोली लगी है लेकिन उसका साथी उसे लेकर फरार होने में सफल हो गया। घायल सिपाही को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
Tags
Jaunpur