जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति के बैनर तले सात दिवसीय श्री गणेश पूजनोत्सव का बुधवार को समापन हो गया। इसी के साथ ही नगर सहित आस-पास पण्डाल बनाकर विराजमान की गयी गणेश प्रतिमाओं का नखास के विसर्जन घाट पर बने शक्ति कुण्ड में विसर्जन कर दिया गया। इसके पहले सभी प्रतिमाएं अहियापुर मोड़ पर एकत्रित हुईं जहां मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक दिनेश पाल सहित अपर आरक्षी अधीक्षक नगर डा. अनिल पाण्डेय, पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अनवर खान द्वारा शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया। नगर भ्रमण करते हुये शोभायात्रा कोतवाली चौराहे पर बने नियंत्रण कक्ष पर पहुंची जहां निर्णायक मण्डल के सदस्य रवि मिंगलानी, सोम वर्मा, राधेरमण जायसवाल, राजेन्द्र सिंह, डा. संदीप पाण्डेय व अमर सेठ द्वारा शोभायात्रा का मूल्यांकन किया गया। वहीं नियंत्रण कक्ष पर सद्भाव गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। अन्त में महासमिति के मुख्य ट्रस्टी संजीव यादव ने समस्त अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश चतुर्वेदी, अरशद कुरैशी, अध्यक्ष संजय जाण्डवानी, नवीन सिंह, डा. प्रदीप श्रीवास्तव, दीपक जावा, चन्द्रशेखर निषाद बबलू, विशाल खत्री, समीर असलम, विकास मौर्या, संतोष पाण्डेय, शुभम श्रीवास्तव, राहुल सहाय, प्रिंस सेठ, मनोज मौर्या, लालमन निषाद, शिवचरन निषाद भल्लू, अखिलेश मौर्या, संतोष सेठ सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।
Tags
Jaunpur