पूर्वांचल में काम मिलता तो युवाओं को परदेश न जाना पड़ता
शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी होना जरुरी : अशोक सिंह
आचार्य ह्मदय नारायण सिंह का बलरामपुर हाल में आयोजित हुआ जन्म दिवस स्मृति समारोह
जौनपुर। राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि जौनपुर जनपद शिक्षा के क्षेत्र में पहले से ही आगे रहा है। खासकर टीडीपीजी कालेज से निकले विद्यार्थी अपनी प्रतिभा की बदौलत देश ही नहीं विदेशों में अपनी खुशबू फैला रहे है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में उद्योग धंधो की कमी है अगर पूर्वांचल में रोजगार मिल जाता तो अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए युवाओं को परदेश न जाना पड़ता। उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल विकास में अभी पिछड़ा हुआ है। शिक्षा को बढ़ावा देने से ही देश व प्रदेश का विकास होगा। यह बातें उन्होंने टीडीपीजी कालेज के बलरामपुर हाल में आयोजित आचार्य ह्मदय नारायण सिंह की स्मृति दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही।
उन्होंने कहा कि यहां पर अनुशासन की जो मिशाल देखने को मिल रही वह प्रशंनीय है। कहा कि मौजूदा समय में गुरू- शिष्य की जो परम्मरा रही है उसमें गिरावट आई है जो गुरू को सम्मान मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है। श्री सिंह ने कहा कि संघ के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है। जिस तरह का संघ के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है उसमें सच्चाई दूर-दूर तक नहीं है। कहा कि जौनपुर जनपद बुद्धमता के लिए जाना जाता है जबकि आजमगढ़ जनपद बाहुबल के लिए प्रसिद्ध है। इस मौके पर टीडीपीजी कालेज के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में संस्कारयुक्त शिक्षा की जरूरत है। शिक्षा में आचरण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आचार्य ह्मदय नारायण सिंह ने हम लोगों के बीच नहीं है लेकिन उनके व्यक्तित्व व कृतित्व की प्रेरणा आज भी हम लोगों मिल रही है। उनकी बगिया फल फूल रही है। प्रबंधक ने स्वागत भाषण के दौरान रामायण की कई चौपाइयों को पढ़ा और उसका विस्तार से अर्थ को समझाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति कीर्ति सिंह ने किया। संचालन डा. समर बहादुर सिंह ने किया। इस मौके पर प्रबंध समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत सिंह, विधायक डा. हरेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, प्राचार्य डा. विनोद कुमार सिंह, कुंवर वीरेंद्र सिंह, अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, पूर्व सभासद वियन सिंह, अरविन्द सिंह, दिनेश सिंह बब्बू, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र प्रताप सिंह, सुधाकर सिंह, डा. श्रीमती श्रद्धा सिंह, डा. सरोज सिंह, पूर्व प्रचार्य डा. यूपी सिंह, डा. राधेश्याम सिंह, पूर्व प्राचार्य डा. गौरीशंकर त्रिपाठी, डा. विजय सिंह, राजेश सिंह, एसपी सिंह आदि मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur