जौनपुर। नौजवान छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह गौड़ा गुरूवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राजाराम यादव से मिले। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय दिलवा दीजिए ताकि हम छात्रों का प्रतिनिधिमण्डल टीडी कालेज में छात्रसंघ चुनाव कराने की अपनी मांग उनके समक्ष रख सके। इस पर कुलपति ने कहा कि प्रोटोकॉल जा चुका है अब यह संभव नहीं है आप लोगों की जो भी मांगें है उसका मांग पत्र आप हमें दे दीजिए हम उनको सौंप देंगे। इस अवसर पर सर्वेश तिवारी, शशांक मिश्रा, अंकित ओझा, विशाल जायसवाल, सूरज सिंह मौजूद रहे।


Tags
Jaunpur