जौनपुर। श्री गणपति पूजा महासमिति ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन मेला अवसर पर कोतवाली चौराहे पर स्थित नियंत्रण कक्ष में बीती रात सद्भाव गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर आरक्षी अधीक्षक नगर डा. अनिल पाण्डेय ने कहा कि पर्व हमारे सभ्यता की पहचान है जिसको बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, क्योंकि हमारे पर्व एक-दूसरे से जुड़ने का संदेश देते हैं लेकिन कहीं न कहीं आधुनिकता की चकाचौंध हम अपनी सभ्यताओं की वास्तविकता से दूर होते जा रहे हैं जो दुखद है। श्री पाण्डेय ने कहा कि ऐसे में महासमिति द्वारा इस तरीके का आयोजन जिसमें एक मंच पर सभी धर्मों के लोगों को जोड़ने का कार्य सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अनवर खान ने कहा कि मानव धर्म का एक ही उद्देश्य है कि मानवता की रक्षा करना।
शहर जौनपुर हमेशा से अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिये जाना जाता रहा है। हमें विरासत में मिली गंगा-जमुनी तहजीब को संरक्षित करने की जिम्मेदार सभी सबकी है जिसके लिये महासमिति को हम मुबारकवाद देते हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुये पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने कहा कि महासमिति का यह मंच इस बात का साक्षी रहा है कि यहां पर सदैव सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं और एकता व अखण्डता का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि एक-दूसर के करीब आने से ही नफरत और विषमता को खत्म करते हुये आपसी सौहार्द कायम किया जा सकता है। गोष्ठी को विधिवेत्ता डा. पीसी विश्वकर्मा, पं. अवधेश चतुर्वेदी, अरशद कुरैशी, राजदेव यादव, नेयाज ताहिर एडवोकेट, डा. राजेश सिंह, डा. अतुल प्रकाश यादव, असलम शेर खान, निखिलेश सिंह, मोती लाल यादव, आशीष गुप्त, विवेक सिंह, विंध्याचल सिंह, आरिफ हबीब, हनीफ अंसारी, अवनीन्द्र तिवारी आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया। महासमिति के मुख्य ट्रस्टी संजीव यादव ने समस्त आगंतुकांे का स्वागत किया एवं आभार अध्यक्ष संजय जाण्डवानी एवं संयोजक नवीन सिंह बसगोती ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया।
शहर जौनपुर हमेशा से अपनी सभ्यता और संस्कृति के लिये जाना जाता रहा है। हमें विरासत में मिली गंगा-जमुनी तहजीब को संरक्षित करने की जिम्मेदार सभी सबकी है जिसके लिये महासमिति को हम मुबारकवाद देते हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुये पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने कहा कि महासमिति का यह मंच इस बात का साक्षी रहा है कि यहां पर सदैव सभी धर्मों के लोग एक साथ रहते हैं और एकता व अखण्डता का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि एक-दूसर के करीब आने से ही नफरत और विषमता को खत्म करते हुये आपसी सौहार्द कायम किया जा सकता है। गोष्ठी को विधिवेत्ता डा. पीसी विश्वकर्मा, पं. अवधेश चतुर्वेदी, अरशद कुरैशी, राजदेव यादव, नेयाज ताहिर एडवोकेट, डा. राजेश सिंह, डा. अतुल प्रकाश यादव, असलम शेर खान, निखिलेश सिंह, मोती लाल यादव, आशीष गुप्त, विवेक सिंह, विंध्याचल सिंह, आरिफ हबीब, हनीफ अंसारी, अवनीन्द्र तिवारी आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया। महासमिति के मुख्य ट्रस्टी संजीव यादव ने समस्त आगंतुकांे का स्वागत किया एवं आभार अध्यक्ष संजय जाण्डवानी एवं संयोजक नवीन सिंह बसगोती ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया।
Tags
Jaunpur