खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कलांपुर गांव रविवार की रात मच्छर भगाने के लिए सुलगाए गए धुंआरे से मड़हे में लगी आग से झुलसी महिला की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताते हैं कि क्षेत्र के कलांपुर गांव में महेंद्र राजभर के पशुओं के बांधने वाले मड़हे में रविवार की रात 2 बजे मड़हे में आग लग गई थी। आग लगती देख पत्नी शोभावती (43) उसे बुझाने लगी। तीन बकरियों की झुलसकर मौत हो गई थी व आधा दर्जन मवेशी झुलस गये थे। आग बुझाने के प्रयास में शोभावती भी गंभीर रुप से झुलस गई थी। शोभावती को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी लाया गया था जहां गंभीर रुप से झुलसी शोभावती का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा था बीती रात 9 बजे उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Tags
Jaunpur