जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के बद्दोपुर गांव में ब्रह्मलीन महंथ अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि मनायी गयी। इस मौके पर जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में वाराणसी से आये विश्व हिन्दू महासंघ के वाराणसी मण्डल प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, चंदौली के जिला उपाध्यक्ष मौजूद रहे, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में सुशील सेठ बागी रहे। इस दौरान महंथ जी के चित्र पर माल्यार्पण करके भी लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही उपरोक्त मंचासीन अतिथियों के अलावा ईशान राम शारीरिक शिक्षण प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाहगंज, पवन जायसवाल, अक्षत अग्रहरि नगर मंत्री हिन्दू युवा वाहिनी, पवन साहू उपाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी मुख्य सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।
Tags
Jaunpur