जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के विशुनपुर गांव में बीते बुधवार को जिला पंचायत सदस्य के पति व ग्राम प्रधान के बीच हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ लिया है। पति को रात भर थाने पर बैठाये जाने से आक्रोशित पत्नी जिला पंचायत सदस्य कुसुम कन्नौजिया भारी संख्या में समर्थकों के साथ थाने पहुंच गयीं। उनका आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। जब तक मुकदमा दर्ज नहीं हो जायेगा, तब तक हम सब थाने पर बैठे रहेंगे। इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय राय का कहना है कि दोनों तरफ से हाथापाई हुई है। जिला पंचायत सदस्य की पत्नी एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा लिखवाना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी गयी है। लोग थाने पर आ रहे हैं। उनके आने के बाद जो भी निर्णय लिया जायेगा, वही कार्यवाही की जायेगी।


Tags
Jaunpur