जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि डा. दिनेश शर्मा उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश 22 सितम्बर को प्रातः 9.40 बजे राजकीय एयरपोर्ट अमौसी लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान करके 10.40 बजे हेलीपैड पुलिस लाइन जौनपुर पहुंचेंगे तथा 10.50 बजे पुलिस लाइन से प्रस्थान करके 11 बजे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां वे 11.10 से 12.30 बजे तक दीन दयाल उपाध्याय शोध पीठ स्थापना समारोह में भाग लेंगे। 12.30 से 12.45 बजे तक प्रेस कान्फ्रेन्स के बाद 12.50 बजे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से प्रस्थान करके 12.55 बजे मां दुर्गा जी विद्यालय सिद्दीकपुर पहुंचेंगे। यहां 1 से 2 बजे तक रहने के बाद अपरान्ह 2.05 बजे प्रस्थान करके 2.15 हैलीपैड पुलिस लाइन पहुंचेंगे जहां से 14.25 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
Tags
Jaunpur