Jaunpur Live : बाबा केरारवीर मंदिर पर भाजयुमो ने की साफ—सफाई

जौनपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह के नेतृत्व में बाबा केरारवीर के मंदिर परिसर पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था हमारा भारत स्वच्छ और सुंदर बने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार उनके सपनों को साकार कर रही है इसमें राजनीति ना होकर सभी स्वच्छता के लिए सभी एकसाथ आये और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी करें।

अजय यादव ने कहा कि देश में पहली बार ऐसे प्रधानमंत्री मिला है जिसकी सोच यहां तक की हमारा देश पूरी तरह से स्वच्छ और सुंदर हो जिसके लिए वो खुद झाड़ू उठाये है इसमें किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए ये देश हम सबका है इसलिए इसे स्वच्छ रखने की हमारी पूरी जिम्मेदारी है। हम साफ—सफाई कर स्वच्छ रहें साथ ही और लोगों को इसके प्रति जागरूक करें।
विकास अग्रहरि ने कहा कि हम सभी युवा साथी मिलकर मोदी जी के इस स्वच्छता मिशन को पूरा करें जिससे हमारा देश स्वच्छ हो। इस मौके पर विनित अग्रवाल, महेश जायसवाल, शुभम जायसवाल, शुभम सेठ, अंकित मिश्रा, अविनाश प्रताप सिंह, अजीत गिरी, कुंवर विवेक सिंह ईशु, आमोद सिंह, रवि सोनी आदि युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534