Adsense

Jaunpur Live : प्रतियोगिताओं में भाग लेने से लक्ष्य प्राप्ति की होती है ललक : ईओ


जौनपुर। मछलीशहर क्षेत्र के मदरसा फैजानुल उलूम में आयोजित निबंध प्रतियोगिता को संबांधित करते हुए ईओ धीरज कुमार सिंह ने कहा कि सभी विद्यालयों में ऐसी प्रतियोगिता समय-समय पर आयोजित होनी चाहिए ताकि बच्चों को अपनी प्रतिभा का निखारने के लिए अच्छा मंच शुरुआत में ही मिल सके। इस दौरान उक्त अधिकारी द्वारा अलीशा परवीन, इसरा अंसारी, अरजिया बानो, अफीफा कमर सहित 15 मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इससे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि महमूद आलम ने कहा कि बच्चों को इस प्रकार की होने वाली प्रतियोगिताओं में एवं किसी भी विद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों बच्चों को अवश्य भाग लेना चाहिए। मदरसा के प्रबंधक मो. अली अख्तर ने कहा कि मदरसा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजित करती रहेगी ताकि बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर पर मिल सके। इससे पहले निबंध प्रतियोगिता में सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसके बाद अच्छे अंक पाने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी अध्यापक एवं सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।




केराकत : स्थानीय नगर पंचायत द्वारा स्थानीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय (नार्मल स्कूल) में स्वच्छ भारत मिशन के तहत छात्र-छात्राओं को जागरुक किया गया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि हर छात्र-छात्रा अपने घर पड़ोस में साफ-सफाई रखने के सभी को जागरुक करें और खुद जागरुक रहे। नगर पंचायत की तरफ से स्वच्छ भारत मिशन के तहत छात्र-छात्राओं से निबंध प्रतियोगिता भी कराया गया। प्रतियोगिता कक्षा सात की अंशिका को प्रथम पुरस्कार वाटर कूलर, कक्षा 7 की नीलम को द्वितीय घड़ी, कक्षा 8 की रुखसाना बानो को तृतीय घड़ी दी गयी जबकि अन्य छात्रों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहियुद्दीन अंसारी, प्रेम लाल मौर्या, अमित साहनी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments