जौनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर सह मंत्री राजेश सोनकर व तपन बर्मन की हत्या के विरोध मंे नगर के टीडी कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही ममता सहित वहां की सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। इस अवसर पर उद्देश्य सिंह, अंजनी उपाध्याय, अभिषेक त्रिपाठी, दिपेश सिंह, सत्यम त्रिपाठी, रजनीश, अंशू सिंह, स्वतंत्र मौर्य, संकल्प मिश्र, पवन यादव, जीत लाल चौहान, उदित सिंह, जैद खान, हर्ष चौरसिया, आलोक सिंह, रोहित यादव, विवेक पाण्डेय, विशाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Tags
Jaunpur