खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़सरा गांव में गत मंगलवार को खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क आग लगा लेने से गंभीर रूप से झुलसे युवक की शनिवार की रात जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। रात में ही शव घर लाया गया। रविवार की सुबह पिलकिछा घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों के मुताबिक वह वर्षों से विक्षिप्त चल रहा था। उसने मंगलवार की रात लगभग 10 बजे घर के सामने द्वार पर ही खुद को आग के हवाले कर लिया था। बताते हैं कि गांव निवासी टिंकू गौतम (27) पुत्र राम अवध गत 25 सितंबर की रात किसी बात को लेकर घर के सामने ही अपने सर पर मिट्टी का तेल उड़ेल खुद को आग लगा ली। उस समय परिवार के लोग नींद में सो रहे थे। उसकी चीख चिल्लाहट सुनकर वे जगे तो वह आग का गोला बना इधर उधर भाग रहा था। उस पर कंबल फेंक किसी तरह से आग बुझाई गई। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
Tags
Jaunpur