खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जमदहां गावं में ईसाई मिशनरियों द्वारा महिलाओं के साथ प्रार्थना की सूचना मिलने पर गांव पहुंचकर छानबीन की। कोई पादरी नहीं मिला कुछ महिलाएं प्रार्थना कर रही थी। चन्दवक क्षेत्र के भूलनडीह और मुंगराबादशाहपुर के पुरु पुर और नेवढ़िया क्षेत्र के सरैया गांव की तरह क्षेत्र के जमदहां गांव में ईसाई मिशनरी अपना पैर पसार रही है। लोगों को भनक न लगे इसलिए गांव के बाहर सुनसान स्थल पर प्रार्थना सभा कराई जा रही है। रविवार को क्षेत्र के जमदहां गांव में प्रार्थना होने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई तो वहां कोई पादरी या संचालक नहीं मिला कुछ महिलाएं प्रार्थना कर रही थी। वहां पुलिस गई और पूछताछ करके वापस आ गई। इस बारे में पूछने पर प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद सचान ने बताया कि सूचना मिली थी जिस पर पुलिस भेज कर छानबीन करायी गयी है। इस तरह की गतिविधियों की क्षेत्र में अनुमति नहीं दी जाएगी।
Tags
Jaunpur