Adsense

Jaunpur Live : लतीफपुर गांव में अभी तक नहीं बना एक भी शौचालय

अधिकारियों से कई बार शिकायत के बाद भी नतीजा शून्य
जौनपुर। जिले के शाहगंज सोंधी विकासखंड के लतीफपुर द्वितीय ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान सीतापत्ती देवी ने कहा कि दो अक्टूबर 2018 को जनपद को पूर्णत: ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है। बहुत जोर-शोर से शौचालय का निर्माण हो रहा है। शौचालय उन्हें ही दिया जा रहा है जिनका नाम बेस लाइन सर्वे 2012 की सूची में अंकित है। वहीं हमारे ग्रामसभा की बेस लाइन सर्वे में अंकित नाम ग्राम के किसी भी व्यक्ति का नहीं है जिसके संदर्भ में कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से बात किया गया।



उनका कहना है कि शाहगंज विकासखण्ड में दो लतीफपुर ग्रामसभा है इसी के कारण सूची गलत हुई है। वहीं ग्राम के निवासी अरविंद प्रजापति का कहना है कि यदि सूची में नाम गलत दर्ज हैं तो इसका जिम्मेदार कौन है? कई बार नई सूची बनाकर एडीओ पंचायत को दिया गया लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला। पूर्व माह में विकास खण्ड शाहगंज से आये डीएम के समक्ष भी यह मामला रखा गया लेकिन अभी तक इस संदर्भ में आला अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

Post a Comment

0 Comments