Jaunpur Live : दुर्गा पूजा महासमिति का पुरस्कार वितरण समारोह सात अक्टूबर को

जौनपुर। आगामी शारदीय नवरात्रि महोत्सव को भव्य रूप से सम्पन्न कराने के लिये श्री दुर्गा पूजा महासमिति की आमसभा की बैठक प्रधान कार्यालय नवदुर्गा शिव मंदिर प्रतिमा विर्सजन घाट नखास पर सम्पन्न हुई। बैठक के अन्तर्गत पूजन समितियों ने अपनी पूजन से सम्बन्धित समस्याओं से महासमिति की प्रबन्धकारिणी को अवगत कराया। इसी क्रम में महासमिति के संरक्षक इन्द्रभान सिंह, शोभनाथ आर्या, विनोद जायसवाल, महंथ सूर्य प्रकाश जायसवाल, विन्ध्याचल सिंह एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष अतुल गोपाल, शशांक सिंह रानू, संतोष सिंह, निखिलेश सिंह के अलावा प्रबन्धकारिणी के उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी, अरविन्द बैंकर, गणेश साहू, राकेश श्रीवास्तव ने महासमिति के उद्देश्यों से अवगत कराते हुये पूजन समितियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण का आश्वाशन दिया। इसी क्रम में महासमिति के अध्यक्ष मोती लाल यादव ने सभी पूजन समितियों को आश्वस्त किया कि उन्हें पूजन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्याओं से रूबरू नहीं होना पड़ेगा। महासमिति प्रशासन स्तर से समस्त समस्याओं का समाधान हेतु प्रयासरत है। इस दौरान बताया गया कि पिछले वर्ष का पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 7 अक्टूबर को कराया जायेगा। बैठक का संचालन महासचिव मनीषदेव ने किया। इस अवसर पर रत्नेश सिंह, विजय गुप्ता, शनि जायसवाल, डा. विजय रघुवंशी, आनन्द अग्रहरी, महेश जायसवाल, राजन अग्रहरी, सुमित उपाध्याय, धीरज जायसवाल, संजय मोदनवाल, सचिन सोनी, चन्द्रशेखर गुप्ता, विष्णु गुप्ता, निशाकांत द्विवेदी, संतोष मौर्या, फाजिल सिद्दीकी, बमबम यादव, राम प्रकाश यादव, लालता सोनकर, लालचन्द्र निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।












Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534