Adsense

Jaunpur Live : जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। केमिस्ट एण्ड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपते हुये 28 सितम्बर को पूरे जनपद में दवा व्यापार बंद करने का आह्वान किया। संगठन के सचिव राजेन्द्र निगम के नेतृत्व में जिला अभिहित अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा से मिलकर उन्हें जिलाधिकारी के नाम सम्बोधित एक पत्रक सौंपा गया। पत्रक के माध्यम से बताया गया कि केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बीते 28 अगस्त को वेब पोर्टल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक मोड के माध्यम से दवा वितरण व बिक्री के प्रस्ताव की अधिसूचना जारी कर दिया गया है। उसी को लेकर अपना रोष जाहिर करने के लिये इस बंद का आयोजन किया गया है। दवा व्यापारियों की राष्ट्रीय संस्था आल इण्डिया आर्गेनाइजेशन आफ केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट और प्रादेशिक संस्था उत्तर प्रदेश केमिस्ट एण्ड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के आह्वान पर यह हड़ताल किया जा रहा है। इस अवसर पर एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों सहित अन्य दुकानदारों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments